On 29 May 2025
गोरखपुर के ग्रामीण व अर्ध-शहरी इलाकों में आज भी बुनियादी सामाजिक समस्याएँ व्याप्त हैं – शिक्षा की कमी, स्वास्थ्य सेवाओं की अनुपलब्धता, बेरोजगारी, महिला और दिव्यांगजन की उपेक्षा, तथा पर्यावरणीय गिरावट। इन जटिल समस्याओं को केवल एक समग्र और व्यावहारिक मॉडल से ही हल किया जा सकता है।
Manav Kalyan Sansthan, गोरखपुर की एक अग्रणी स्वयंसेवी संस्था, ने इन समस्याओं के समाधान हेतु “समर्थ समाज” नामक एक वर्षीय परियोजना की शुरुआत की है, जिसका लक्ष्य है समाज के सभी वर्गों को सशक्त, आत्मनिर्भर और जागरूक बनाना।
50 गांवों में शिक्षा शिविर
बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष कार्य
डिजिटल शिक्षा किट और पुस्तकालय की स्थापना
300 महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण (सिलाई, कढ़ाई, फूड प्रोसेसिंग, ब्यूटी पार्लर)
50 महिला स्व-सहायता समूहों का गठन
500 युवाओं को कंप्यूटर, मोबाइल रिपेयरिंग, E-commerce प्रशिक्षण
रोजगार मेलों का आयोजन
हर माह 2 स्वास्थ्य जांच शिविर
किशोरियों के लिए 100 मासिक धर्म स्वच्छता कार्यशालाएँ
कुपोषण नियंत्रण अभियान
200 दिव्यांगजन की पहचान, जांच व उपकरण वितरण
पुनर्वास प्रशिक्षण
सामाजिक समावेश जागरूकता
1000 पौधारोपण
10 जल संरक्षण मॉडल ग्राम
पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम
5000+ ग्रामीण सीधे लाभान्वित
300 महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी
200 दिव्यांगजनों को पुनर्वास सहायता
500 युवाओं को डिजिटल व तकनीकी स्किल्स
10 जल संरक्षित गांव और 1000+ पौधे
शिक्षा और स्वास्थ्य में जागरूकता में वृद्धि
मासिक रिपोर्टिंग
तिमाही मूल्यांकन CSR पार्टनर के साथ
फील्ड विज़िट व डॉक्यूमेंटेशन
यह परियोजना CSR फंडिंग से संचालित की जाएगी। हम उन कॉर्पोरेट कंपनियों को आमंत्रित करते हैं जो सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत जमीनी परिवर्तन में योगदान देना चाहती हैं।
"समर्थ समाज" एक ठोस सामाजिक मॉडल है, जो समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा में लाकर सशक्त और आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को साकार करता है। आइए, मिलकर इस बदलाव का हिस्सा बनें।